अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े बैंक सिटी ग्रुप के शेयर गुरुवार को 26 परसेंट लुढ़क गए। शेयर का भाव इस समय 15 साल के लोएस्ट लेवल पर है।
सिंगापुर में सिटी ग्रुप के बोर्ड के सामने रेड सिग्नल। (Reuters)एक समय इस बैंक का एसेट 270 अरब डॉलर था। आज ये बैंक सिर्फ 25 अरब डॉलर का रह गया है। निवेशक डरे हुए हैं कि क्या बैंक के पास अपने अरबों डॉलर के घाटे का बोझ उठाने के लिए कैश है। सिर्फ इस हफ्ते में सिटी ग्रुप के शेयर 50 परसेंट गिर चुके हैं और अब ये खुद को बचाने के लिए तमाम ऑप्शन तलाश रहा है। इन ऑप्शन्स में किसी और कंपनी के साथ मर्जर शामिल हैं। जानकार बताते है कि मर्जर के लिए एक कंपनी के साथ शुरुआती बातचीत शुरू भी हो गई है। वाल स्ट्रीट जर्नल ने इस बारे में खबर देते हुए साफ किया है कि जिस कंपनी से सिटी ग्रुप की बात चल रही है वो मॉर्गन स्टेनले नहीं है। हालांकि सिटी ग्रुप का कहना है कि उसके पास काफी कैश हैं और कुछ समय में वो फिर से मुनाफा कमाने लगेगा। गुरुवार को सऊदी अरब के प्रिंस अलवालीद बिन तलाल ने कहा कि सिटी ग्रुप के शेयर बेहद नीचे चल रहे हैं और वो बैंक में अपनी हिस्सेदारी 4 परसेंट से बढ़ाकर 5 परसेंट करना चाहते हैं। सिटीग्रुप के सीईओ विक्रम पंडित ने पिछले ही हफ्ते कहा था कि बैंक के 52,000 कर्मचारियों को काम से निकाला जाएगा और 20 परसेंट खर्च घटाए जाएंगे। लेकिन एनालिस्ट कह रहे हैं कि इन उपायों से भी बैंक को बचाना शायद आसान नहीं होगा क्योंकि 2009 में उसे कमर्शियल रियल एस्टेट, क्रेडिट कार्ड और इमर्जिंग मार्केट के बिजनेस से 20 अरब डॉलर का नुकसान होने वाला है।
No comments:
Post a Comment